Wednesday, November 14, 2018
Tuesday, November 13, 2018
Helen Adams Keller
Helen Adams Keller
source : Google
Helen Adams Keller was born in Tuscumbia, Alabama, on June 27, 1880. Her parents were Captain Arthur H. Keller and Katherine Adams Keller. Her father was a veteran of the confederate army (army that fought to separate from the United States during the Civil War, which lasted from 1861 to 1865). He also was the editor of the local newspaper, the North Alabamian. Helen was born a normal child. She started speaking when she was six months old. By the time she was a year old, she was able to communicate with her parents and she had also learned to walk. When Helen was eighteen months old an illness developed that the doctor described as brain congestion. She ran a high fever for many days, and then the fever was gone. Helen was left deaf and blind from the illness. Helen became a very wild, unruly child. She would scream and kick when she was angry and giggle and laugh when happy. She developed many of her own signals to communicate her needs with her parents.
When Helen was six, her mother contacted Dr. Alexander Graham Bell (1847–1922), whom she had heard was working on devices to help the deaf. Bell met with Helen and her parents and suggested that they contact the Perkins Institute for the Blind in Boston, Massachusetts. In March 1887 Anne Sullivan (1866–1936), a teacher at the institute,Anne Sullivan was with Helen day and night, Helen wanted to learn to speak, and in 1890 she began taking speech classes at the Horace Mann School for the Deaf in Boston. She worked diligently at learning to speak. After twenty-five years of hard work and practice, Helen was able to speak in a voice that others could understand. From 1894 to 1896 Helen attended the Wright-Humason School for the Deaf. Here she continued to work on improving her communication, as well as her math, French, German, and geography.
As a young woman Keller became determined to learn about the world and to improve the lives of others. With insight, energy, and deep devotion to humanity,
Keller associated with some of the greatest people of her time,
By : AbhaySir
Saturday, November 10, 2018
अनोखी पहल
मिसाल: लड़कियों के सुरक्षित सफर के लिए
राजस्थान के दंपती की अनोखी पहल
source : Google

दो साल पहले शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. रामेश्वर प्रसाद यादव राजस्थान में अपने गांव चुरि जा रहे थे, जब उन्होंने रास्ते में बारिश में भीगती 4 लड़कियों को सड़क किनारे देखा। उनकी पत्नी तारावती ने उन लड़कियों को लिफ्ट ऑफर की। उनसे बातचीत में पता चला कि लड़कियां अपने कॉलेज गई थीं जो 18 किमी दूर कोटपुतली में स्थित है लेकिन फिर भी उनकी उपस्थिति बेहद कम है। इसकी वजह इलाके में अक्सर होने वाली तेज बारिश नहीं बल्कि लड़कियों को इलाके के पथरीले, गर्म और धूलभरे रास्ते पर 3 से 6 किमी तक पैदल चलना होता है, तब जाकर वह पब्लिक बस स्टॉप पहुंच पाती हैं, जहां से उन्हें कोटपुतली जाने वाली बस मिलती है।
एक छात्रा ने उन्हें बताया, 'बस में लड़के अक्सर हमसे बुरा व्यवहार करते हैं।' उनकी कहानी दंपती के दिल को छू गई। रामेश्वर प्रसाद बताते हैं, 'जब हम घर पहुंचे तो मेरी पत्नी ने पूछा कि अपन कुछ कर सकते हैं क्या? इसके बाद उन्होंने दूसरा सवाल किया कि अगर हमारी बेटी आज जिंदा होती तो उसकी पढ़ाई और शादी में हम कितना खर्च करते, करीब 20 लाख रुपये?'
डॉ. रामेश्वर बताते हैं, 'और इस तरह हमने उनके लिए एक बस खरीदने का फैसला किया।' रिटायर्ड सरकारी डॉक्टर रामेश्वर ने अपने सामान्य पीएफ से 17 लाख रुपये निकाले जो कि कुल पीएफ सेविंग का 75 फीसदी था। उन्होंने अपनी सेविंग से इसमें 2 लाख रुपये जोड़कर 19 लाख रुपये की एक सफेद टाटा स्टारबस खरीदी।
यह बस मध्य राजस्थान के जयपुर जिले के चुरि, पावला, कायमपुरा बास और बनेती गांवों की लड़कियों को कॉलेज तक पिक और ड्रॉप करती है। रामेश्वर ने उन चारों छात्राओं को 2016 में इसके उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था। तारावती बताती हैं, 'हमारी बेटी की मौत के बाद हम कुछ सोचने समझने की स्थिति में नहीं थे लेकिन अब ऐसा लगता है कि सब कुछ पूरा हो गया।'
बेटी की पहले ही मौत हो गई थी
दंपती की शादी काफी कम उम्र में हो गई थी और जब तारा 18 साल की हुईं तो उन्होंने एक बेटी हेमलता को जन्म दिया। 1976 में रामेश्वर मेडिकल एंट्रेस टेस्ट की तैयारी कर रहे थे जब उनकी बेटी को तेज बुखार हो गया। वह बताते हैं, 'मेरी पत्नी उसे एक डॉक्टर के पास ले गई जिसने बेटी को एक इजेंक्शन दिया।'
वह उस खौफनाक पल को याद करते हुए बताते हैं, 'उसका शरीर नीला पड़ गया था और जल्द ही उसकी मौत हो गई।' इस सदमे से उबरने के लिए दोनों पति-पत्नी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। वह कहते हैं, 'हम एक बेटी चाहते हैं लेकिन उसके बाद हमें 3 बेटे हुए। लेकिन अब महसूस होता कि मेरे पास 50 हेमलता हो गई हैं।'
बस में छेड़खानी की वजह से लड़कियों को कॉलेज जाना नहीं था पसंद
40 सीटों वाली यह बस लड़कियों के लिए वरदान है जिन्हें रोज-रोज छेड़खानी झेलने की वजह से पब्लिक बस से कॉलेज जाना पसंद नहीं था। उनकी रोज की असुविधाजनक यात्रा से उनकी अटेंडेंस में असर पड़ता था। कॉलेज में गृह विज्ञान पढ़ाने वाली यामिनी चतुर्वेदी बताती हैं, 'पैरंट्स अक्सर पूछते हैं कि उन्हें रोज-रोज कॉलेज जाने की क्या जरूरत है।' वह एक गरीब माता-पिता के मामले को याद करते हुए बताती हैं जो अपनी बेटी को अकेले कॉलेज भेजने के लिए बेहद चिंतित रहते थे। वह अक्सर कॉल करके पूछते थे कि अगर कॉलेज में लेक्चर हो तो ही वह अपनी वह बेटी को भेजें।
कक्षा में छात्राओं की संख्या में इजाफा
निशुल्क बेटी वाहिनी सेवा की वजब से अब क्लास में लड़कियों की संख्या में इजाफा हुआ है। कोटपुतली के श्रीमति पाना देवी गर्ल्स कॉलेज की बीए सेकंड ईयर की छात्रा अमन वर्मा बताती हैं कि वह अब रोज 40 रुपये और 1 घंटे का समय बचाती हैं। वह कहती हैं, 'मेरी उपस्थिति भी दोगुनी हो गई है।' रिटायर्ड टीचर विष्णु दत्त कहते हैं कि अब उन्हें इस बात कि फिक्र नहीं होती कि उनकी तीनों बेटियां कॉलेज से घर कैसे पहुंचेंगी।
इस इलाके में जहां पैरंट्स अपनी बच्चियों की सुरक्षा के लिए चिंतित रहते हैं वहां एक बस ड्राइवर को चुनना भी बेहद सावधानी भरा काम था। ड्राइवर की नौकरी के लिए रामेश्वर के पास पड़ोसी गांवों के 4 ड्राइवरों ने आवेदन किया। उन्होंने बस सर्विस के लिए रजिस्टर करने वाले 37 लड़कियों के अभिवावकों से चारों में से किसी एक ड्राइवर को चुनने को कहा। उनमें से लगभग 34 ने लक्ष्मण सिंह का नाम लिया। अब यह संख्या 62 हो गई है।
अब प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं रामेश्वर
ड्राइवर को सचेत किया गया है कि किसी भी पुरुष को बस में चढ़ने न दिया जाए। रामेश्वर कहते हैं, 'मैं भी बस में नहीं चढ़ता। एक बार तो लड़कियों को घर छोड़ते वक्त ड्राइवर ने मुझे भी सड़क पर नजरअंदाज किया। मैंने खुश होकर उसे 100 रुपये का इनाम दिया।' पिछले साल जुलाई में सरकारी सेवा से रिटायर होने के बाद डॉक्टर नीम का थाना से करीब 50 किमी दूर एक प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं। हालांकि वह रोड टैक्स देने पर दुखी नजर आते हैं।
बस सर्विस से मिली लड़कियों को सपनों की उड़ान
वह कहते हैं, 'मैं हर महीने ड्राइवर, कंडक्टर सहित डीजल के पैसे के लिए 36 हजार रुपये खर्च करता हूं। अथॉरिटी ने टोल माफ कर दिया था लेकिन फिर भी मुझे 5 हजार रुपये हर महीने रोड टैक्स देना पड़ता है।' वह कहते हैं, 'मैंने अथॉरिटी को टैक्स माफ करने के लिए पत्र लिखा है लेकिन यह बेकार गया।'
बस सर्विस को अब एक साल पूरे हो चुके हैं और कई लड़कियों ने अपने सपनों की उड़ान भरनी शुरू कर दी है। बनेती की पूजा दिल्ली पुलिस में शामिल होना चाहती हैं। अमन नर्स बनना चाहती हैं। काजल आर्मी जॉइन करना चाहती हैं। यह एक संदेश हैं। वह कहते हैं, 'मैं चाहता हूं कि यह बस दूसरों को कुछ सकारात्मक करने के लिए प्रेरित करे। रामेश्वर खुद 12 साल पुरानी मारुति 800 चलाते हैं।'
एक छात्रा ने उन्हें बताया, 'बस में लड़के अक्सर हमसे बुरा व्यवहार करते हैं।' उनकी कहानी दंपती के दिल को छू गई। रामेश्वर प्रसाद बताते हैं, 'जब हम घर पहुंचे तो मेरी पत्नी ने पूछा कि अपन कुछ कर सकते हैं क्या? इसके बाद उन्होंने दूसरा सवाल किया कि अगर हमारी बेटी आज जिंदा होती तो उसकी पढ़ाई और शादी में हम कितना खर्च करते, करीब 20 लाख रुपये?'
डॉ. रामेश्वर बताते हैं, 'और इस तरह हमने उनके लिए एक बस खरीदने का फैसला किया।' रिटायर्ड सरकारी डॉक्टर रामेश्वर ने अपने सामान्य पीएफ से 17 लाख रुपये निकाले जो कि कुल पीएफ सेविंग का 75 फीसदी था। उन्होंने अपनी सेविंग से इसमें 2 लाख रुपये जोड़कर 19 लाख रुपये की एक सफेद टाटा स्टारबस खरीदी।
यह बस मध्य राजस्थान के जयपुर जिले के चुरि, पावला, कायमपुरा बास और बनेती गांवों की लड़कियों को कॉलेज तक पिक और ड्रॉप करती है। रामेश्वर ने उन चारों छात्राओं को 2016 में इसके उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था। तारावती बताती हैं, 'हमारी बेटी की मौत के बाद हम कुछ सोचने समझने की स्थिति में नहीं थे लेकिन अब ऐसा लगता है कि सब कुछ पूरा हो गया।'
बेटी की पहले ही मौत हो गई थी
दंपती की शादी काफी कम उम्र में हो गई थी और जब तारा 18 साल की हुईं तो उन्होंने एक बेटी हेमलता को जन्म दिया। 1976 में रामेश्वर मेडिकल एंट्रेस टेस्ट की तैयारी कर रहे थे जब उनकी बेटी को तेज बुखार हो गया। वह बताते हैं, 'मेरी पत्नी उसे एक डॉक्टर के पास ले गई जिसने बेटी को एक इजेंक्शन दिया।'
वह उस खौफनाक पल को याद करते हुए बताते हैं, 'उसका शरीर नीला पड़ गया था और जल्द ही उसकी मौत हो गई।' इस सदमे से उबरने के लिए दोनों पति-पत्नी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। वह कहते हैं, 'हम एक बेटी चाहते हैं लेकिन उसके बाद हमें 3 बेटे हुए। लेकिन अब महसूस होता कि मेरे पास 50 हेमलता हो गई हैं।'
बस में छेड़खानी की वजह से लड़कियों को कॉलेज जाना नहीं था पसंद
40 सीटों वाली यह बस लड़कियों के लिए वरदान है जिन्हें रोज-रोज छेड़खानी झेलने की वजह से पब्लिक बस से कॉलेज जाना पसंद नहीं था। उनकी रोज की असुविधाजनक यात्रा से उनकी अटेंडेंस में असर पड़ता था। कॉलेज में गृह विज्ञान पढ़ाने वाली यामिनी चतुर्वेदी बताती हैं, 'पैरंट्स अक्सर पूछते हैं कि उन्हें रोज-रोज कॉलेज जाने की क्या जरूरत है।' वह एक गरीब माता-पिता के मामले को याद करते हुए बताती हैं जो अपनी बेटी को अकेले कॉलेज भेजने के लिए बेहद चिंतित रहते थे। वह अक्सर कॉल करके पूछते थे कि अगर कॉलेज में लेक्चर हो तो ही वह अपनी वह बेटी को भेजें।
कक्षा में छात्राओं की संख्या में इजाफा
निशुल्क बेटी वाहिनी सेवा की वजब से अब क्लास में लड़कियों की संख्या में इजाफा हुआ है। कोटपुतली के श्रीमति पाना देवी गर्ल्स कॉलेज की बीए सेकंड ईयर की छात्रा अमन वर्मा बताती हैं कि वह अब रोज 40 रुपये और 1 घंटे का समय बचाती हैं। वह कहती हैं, 'मेरी उपस्थिति भी दोगुनी हो गई है।' रिटायर्ड टीचर विष्णु दत्त कहते हैं कि अब उन्हें इस बात कि फिक्र नहीं होती कि उनकी तीनों बेटियां कॉलेज से घर कैसे पहुंचेंगी।
इस इलाके में जहां पैरंट्स अपनी बच्चियों की सुरक्षा के लिए चिंतित रहते हैं वहां एक बस ड्राइवर को चुनना भी बेहद सावधानी भरा काम था। ड्राइवर की नौकरी के लिए रामेश्वर के पास पड़ोसी गांवों के 4 ड्राइवरों ने आवेदन किया। उन्होंने बस सर्विस के लिए रजिस्टर करने वाले 37 लड़कियों के अभिवावकों से चारों में से किसी एक ड्राइवर को चुनने को कहा। उनमें से लगभग 34 ने लक्ष्मण सिंह का नाम लिया। अब यह संख्या 62 हो गई है।
अब प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं रामेश्वर
ड्राइवर को सचेत किया गया है कि किसी भी पुरुष को बस में चढ़ने न दिया जाए। रामेश्वर कहते हैं, 'मैं भी बस में नहीं चढ़ता। एक बार तो लड़कियों को घर छोड़ते वक्त ड्राइवर ने मुझे भी सड़क पर नजरअंदाज किया। मैंने खुश होकर उसे 100 रुपये का इनाम दिया।' पिछले साल जुलाई में सरकारी सेवा से रिटायर होने के बाद डॉक्टर नीम का थाना से करीब 50 किमी दूर एक प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं। हालांकि वह रोड टैक्स देने पर दुखी नजर आते हैं।
बस सर्विस से मिली लड़कियों को सपनों की उड़ान
वह कहते हैं, 'मैं हर महीने ड्राइवर, कंडक्टर सहित डीजल के पैसे के लिए 36 हजार रुपये खर्च करता हूं। अथॉरिटी ने टोल माफ कर दिया था लेकिन फिर भी मुझे 5 हजार रुपये हर महीने रोड टैक्स देना पड़ता है।' वह कहते हैं, 'मैंने अथॉरिटी को टैक्स माफ करने के लिए पत्र लिखा है लेकिन यह बेकार गया।'
बस सर्विस को अब एक साल पूरे हो चुके हैं और कई लड़कियों ने अपने सपनों की उड़ान भरनी शुरू कर दी है। बनेती की पूजा दिल्ली पुलिस में शामिल होना चाहती हैं। अमन नर्स बनना चाहती हैं। काजल आर्मी जॉइन करना चाहती हैं। यह एक संदेश हैं। वह कहते हैं, 'मैं चाहता हूं कि यह बस दूसरों को कुछ सकारात्मक करने के लिए प्रेरित करे। रामेश्वर खुद 12 साल पुरानी मारुति 800 चलाते हैं।'
By : AbhaySir
Friday, November 9, 2018
Ravindra Jain : Physically Disabled Series
From a very young age, Ravindra used to sing Bhajans at the nearby temples. To nurture their son’s talent, their parents enrolled him for formal training in classical music under the guidance of Janardhan Sharma, G.L. Jain, and Nathuram.
Ravindra made a remarkable debut in Bollywood with the film Saudagar. The songs of the film became an instant hit and Sajna Hai Mujhe was the biggest hit song of the film. Ravindra was arguably one of the finest music directors of Bollywood during medieval ages. Some of his noted works include Saudagar, Chit Chor, Ram Teri Ganga Maili, Geet Gaata Chal and Vivah among several others. He was well-known for his long-term association with Rajshree Productions. He is best known for giving opportunities to budding singers like Hemlatha, K.J. Yesudas and various others. A maximum number of hits that Yesudas gave belonged to Ravinder Jain including his only Filmfare and National awards. He was known for his association with legendary singers like Mohd Rafi and Kishore Kumar. It has to be taken into consideration that Ravinderji is blind, yet achieved something which not many in this have and that is because of his sheer hard work and dedication. In addition to singing and composing, he also writes his own lyrics.
Shri Ravindra Jain’s enormous contribution in the field of music, art and literature – resulting in solidifying multiculturalism and social integration not only in India but across the world. This immense contribution is being acknowledged by the Teerthanker Mahaveer University – who have bestowed maestro Ravindra Jain ji with Doctor of Philosophy degree – by the hands of Honorable former President of India Shree APJ Abdul Kalaam. Four persons have acquired Phd by submitting research on Ravindra Jainji’s life and his work.
He has authored his autobiography titled ‘Sunehre Pal’. Furthermore the maestro shows his genius and versatility by translating “Holy Bhagvat Gita” from Sanskrit to poetic Hindi and “Holy Quran Shareef ” in poetic form from Arabic language to Urdu. He has written, composed and sang many bhajans on Jainism and on Poet Tirthankar Mahavir‘s life. He continues to share his knowledge and expertise by teaching the new talent and guiding research scholars for their PhD work.
His dream project continues to be his music academy . Through “Ravindra Jain Academy of Music and Fine Arts Charitable Trust”- continues exploring and nurturing the hidden musical talent of the youth.
By : AbhaySir
Source : Google
Wednesday, November 7, 2018
Ralph Braun
3. Ralph Braun
Braun was born and raised in Winamac, Indiana. once he was six years previous, doctors diagnosed him with disease. He started using a chair at the age of fourteen. At the age of fifteen, he created a motorized wagon in conjunction with his father to help him get around. five years later, Braun created a motorized scooter, that he called the Tri-Wheeler, pattern varied parts from his cousin’s farm. Ralph rode the Tri-Wheeler to and from his day job as a high-quality management Manager for a close-bymanufacturer. once the facility emotional several miles away, he equipped Associate in Nursing previousdeliverer automobile with hand controls and a hydraulic tailgate carry, facultative him to drive his Tri-Wheeler in and out of the vehicle unassisted.
In 1970, Dodge introduced the first full-sized, front engine van. Braun retrofitted a Dodge van with a carry and called this new invention the “Lift-A-Way” chair carry. once word unfold relating to this new invention, Braun assembled a team to help fill orders across the state, all from his parents’ garage. As demand increased, Braun determined to quit his full-time job to specialize in his part-time business.
Braun started "Save-A-Step" producing in 1963 to create the primary motorized scooter. In 1966 Braun created the primary chair accessible vehicle, by making a chair platform carry associate degreed hand controls that were additional to an previous communicating van. In 1970, Ralph additional chair platform lifts to full-sized vans. "Save-A-Step" was incorporated underneath a replacement name, The Braun Corporation, in 1972.
In 1991, Braun introduced its initial chair accessible automobile, supported the Dodge Caravan and referred to as the Entervan. In 1999, Braun nonheritable Crow stream Industries, a specialised manufacturer of chair platform lifts. In 2005, Braun nonheritable IMS of Farmington, NM, a specialised manufacturer of Toyota earth color chair accessible minivans. In 2006, the Braun Corporation adopted the brand, BraunAbility, for its personal-use product. In 2011, the Braun Corporation nonheritable partial possession in AutoAdapt, a ecu quality company. In 2011, the Braun Corporation conjointly nonheritable Viewpoint quality, atiny low Michigan-based company that focuses on the chair accessible minivans with rear entry.
In might 2012, Braun was named a "champion of change" by U.S. President Barack Obama.
By : AbhaySir
Sunday, November 4, 2018
Subscribe to:
Posts (Atom)
Anybody Believe me ......Plz. Read Share more & more. & help me if possible ..... - WecaN
Anybody Believe me ......Plz. Read Share more & more. & help me if possible ..... - WecaN
-
4. Ravindra Jain Ravindra Jain was born on 28-02-1944 in Aligarh in the state of Uttar Pradesh, India. He was an Indian Compos...
-
Anybody Believe me ......Plz. Read Share more & more. & help me if possible ..... - WecaN